Pendra Minor Rape Case: दिव्यांग रोजगार सहायक पर 10 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पानी भरने के बहाने से बुलाया था घर
गौरेला पेंड्रा मरवाही। Pendra Minor Rape Case: गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बेटी से दरिंदगी का मामला सामने आया हैं. एक दिव्यांग रोजगार सहायक पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। आरोपी ने नाबालिग को घर में पानी भरने के बहाने बुलाया और फिर उसे बंधक बनाकर उसके साथ गंदी हरकत की।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग रोजगार सहायक ने पानी भरने के बहाने बच्ची को घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य रोजी रोटी कमाने के लिए दूसरे राज्य गए हुए हैं. बच्ची अपने मां के साथ रहती थी. इसी बात का फायदा आरोपी ने उठाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची के परिवार वालों को शिकायत नहीं करने को लेकर धमकी भी देना लगा. जब परिवार उसकी धमकी से परेशान हो गया तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
इस पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि- पेंड्रा थाना क्षेत्र का मामला है. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डिपार्टमेंट्ल इंक्वायरी की भी अनुशंसा की जा रही है
इस बात की शिकायत पुलिस थाने में होते ही आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया. आरोपी रोजगार सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.