CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने मॉर्निंग वॉक कर रहे पति पत्नी को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
दुर्ग। CG ACCIDENT NEWS : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, सुबह नंदिनी बायपास रोड पर टहल रहे दंपति को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है, कि ट्रेक्टर के ट्राली का ज्वाइंटर निकल जाने के बाद असंतुलित ट्रैक्टर ने टहल रहे दंपति को कुचल दिया, जिसमें महिला और पुरुष दोनों की ही मौत हो गई, आपको बता दे की घटना सुबह की बताई जा रही है, जब नंदनी बाईपास पर आसाराम और उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान खाद से लदी एक ट्रैक्टर सड़क से गुजर रही थी ट्रैक्टर में ट्राली को जोड़ने वाला ज्वाइंटर अचानक से निकल गया और ज्वाइंटर निकलते ही ट्रैक्टर ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके कारण सड़क के किनारे चल रहे दंपति को अपनी चपेट में ले लिया।