SAKTI NEWS: IPL मे ऑनलाइन सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार, 4 मोबाइल, कॉपी सहित लाखों का हिसाब किताब जब्त
प्रदीप शर्मा, सक्ती । जिले मे आईपीएल मैच मे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी माय डायमंड एक्सचेंज नामक ऐप से लाइन लेकर और आईडी बांटकर सट्टा खिला रहा था। आरोपी के पास से 4 मोबाइल, कॉपी और लाखों का हिसाब किताब जप्त किया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिल रही थी। इसी क्रम मे शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हटरी निवासी अंकित अग्रवाल उर्फ कालू अपने घर मे मोबाइल के माध्यम से लाइन लेकर और आईडी बांटकर सट्टा खिला रहा है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अंकित के घर छापामार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही मे पुलिस को अंकित अग्रवाल अपने घर मे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा खिलाने मे इस्तेमाल होने वाले 4 मोबाइल फोन, कॉपी और पेन को जप्त किया है। पुलिस को आरोपी द्वारा माय डायमंड एक्सचेंज नामक ऐप से लाइन लेकर सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिली।
आरोपी के बैंक खाता की जांच की जा रही
सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपी के बैंक खाता की जांच की जा रही है। यूपीआई से हुए पेमेंट की भी जानकारी निकली जा रही है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 07 के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायालय मे पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एसडीओपी ने बताया कि सट्टा के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।