Raipur Big Breaking: राजधानी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नाले में पलटा ऑटो, नाबालिग बच्ची की मौत…7 लोग घायल
रायपुर | Raipur Big Breaking: छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सवारियों से भरा ऑटो पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई हैं। वहीं एक ही परिवार के 6 से 7 लोग घायल हो गए है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 5 घायलों को इलाज के निजी अस्पताल भेजा है। इनमे से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव की है। यहां पचेड़ा से नरदाह के बीच निर्माणाधीन सड़क पर नाले में सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 12 साल की नाबालिग बच्ची की मौत हो गई।