CG NEWS: पेयजल संकट को लेकर ग्रीन वैली के निवासियों ने जमकर किया हंगामा, बाल्टी लेकर निकले सड़को पर
दुर्ग | CG NEWS: गर्मी का मौसम आते ही दुर्ग जिले में पेयजल संकट लगातार गहराने लगता है, इसी कड़ी में भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पेयजल के संकट को लेकर ग्रीन वैली के निवासियों ने जमकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन को जमकर कोसा, चौहान ग्रीन गलियों को पिछले कई महीने से पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है।
दरअसल भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में लगभग ढाई हजार घर है, जिन्हें हर साल पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है तो वही नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है, बताया जा रहा है कि चौहान ग्रीन वैली के आसपास लो प्रेशर होने के कारण पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती, इसके बाद आज कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
कॉलोनी वासियों ने आरोप भी लगाया कि जब नगर निगम जल कर टैक्स लेता है तो उसके बदले में लोगों को पीने का साफ पानी भी मुहैया कराया जाना चाहिए। लेकिन नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूली में ही लगा है, लोगों को पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं कर पा रहा है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि लगातार निगम को शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन निगम इस पर कोई अब तक ध्यान नहीं दे रहा है। भिलाई निगम के द्वारा टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है। ऊपर मंजिल में बहुत सारे लोग रहते हैं। नीचे टैंकर के माध्यम से ऊपर पानी ले जाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। निगम से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करें नहीं तो उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।