December 24, 2024

CG BREAKING : डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार: कड़कनाथ से भी महंगा पड़ा जंगली मुर्गा, 5 हजार की रिश्वत लेते  ACB के हत्थे चढ़ा डिप्टी रेंजर 

0
WhatsApp-Image-2024-05-17-at-10.10.36-PM

रायगढ़।  : घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां एक डिप्टी रेंजर एसीबी के हत्या चढ़ा है। आज घरघोड़ा थाना क्षेत्र के प्रार्थी जगमोहन मांझी, ग्राम कुर्मीभवना, जिला रायगढ़ का निवासी है, जो झाड़फूंक का कार्य करता है।

झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। आरोपी द्वारा प्रार्थी से 3000 रुपये  उसी समय ले लिया गया और शेष 5000 रुपये की व्यवस्था कर बाद में देने को कहा गया

प्रार्थी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था। अतः उसने उक्ताशय की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में प्रस्तुत की। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज 17.05.2024 को टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम 5000 रुपये लेते आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed