कलेक्टर अग्रवाल ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र के गांव माड़ागांव, दीवानमुड़ा, झाखरपारा सुपेबेड़ा का किया दौरा, तेल नदी में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
गरियाबंद/कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज विकासखण्ड देवभोग के दूरस्थ क्षेत्र के विभिन्न गांवों माड़ागांव, दीवानमुड़ा, झाखरपारा एवं सुपेबेड़ा का सघन दौरा कर उन्होंने सभी जगहों पर जाकर निर्माणाधीन कार्यो का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही जनसुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने ग्राम माड़ागांव पहुंचकर आंगनबाड़ी भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, के तहत स्वीकृत कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन कुछ वर्षो से अपूर्ण है तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर स्थिति होने पर उसे जीर्णोद्धार करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूर्ण-अपूर्ण कार्यो की जानकारी ली। इस पर बताया गया कि कुछ हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत होने के उपरांत भी आवास प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। इस पर संबंधित हितग्राहियों को नोटिस जारी करने को कहा।
इसी प्रकार कलेक्टर अग्रवाल ने दीवानमुड़ा एवं झाखरपारा के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचकर संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने संस्थागत प्रसव के लिए मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रशिक्षण देने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने उपस्थिति पंजी, दवाई स्टाक पंजी, रिकार्ड रूम सहित अन्य पंजियों का अवलोकन कर उन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। साथ ही खिड़की, दरवाजे, वाशरूम का मरम्मत करने तथा अस्पताल परिसर को साफ-सफाई करने कहा। उप स्वास्थ्य केन्द्र में बाउंड्रीवाल के लिए प्राक्कलन तैयार करने, निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वायरिंग एवं टाइल्स के कार्य को शीघ्र पूरा कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान ग्राम दीवानमुड़ा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक दिलीप पैकरा नियत समय पर स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम दीवानमुड़ा एवं झाखरपारा के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवास योजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
कुछ हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत होने के उपरांत भी आवास प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। इस पर संबंधित हितग्राहियों को नोटिस जारी करने को कहा। ग्राम दीवानमुडा अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस पर बताया गया कि वर्तमान में ग्राम दीवानमुड़ा के 300 घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। शेष घरों पर जल्द पानी पहुंचाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड देवभोग को निर्देशित किया गया।
श्री अग्रवाल ने ग्राम सुपेबेड़ा में पानी टंकी के समीप वितरण केन्द्र स्थापित करने के लिए नक्शा खसरा उपलब्ध कराने तहसीलदार देवभोग को निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम सुपेबेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत निर्माण आवास कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र सुपेबेड़ा में कार्य बंद मिलने पर सीजीएमएससी को कार्य प्रारंभ करने निर्देशित किया गया। सुपेबेड़ा के हल्का पटवारी को अतिक्रमण की जानकारी नहीं होने पर कारण बाताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही सरपंच को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले को हटाने के निर्देश दिये। सुपेबेड़ा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्माणाधीन 70 हजार लीटर पानी टंकी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने संबंधित अधिकारी को कहा। साथ ही सुपेबेड़ा के तेल नदी में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये