December 24, 2024

Sukma Naxal News: जवानों को देख डरकर भागे नक्सली, सर्चिंग के बाद बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

0
WhatsApp-Image-2024-04-30-at-12.23.15-PM-860x466

Sukma Naxal News: कमा जिले के दुलेड़, बोट्टेतोंग, साकलेर इलाके में जवानों ने बड़ा आपरेशन चलाया। वहां नक्सलियों के बड़े लीडर होने की सूचना पर निकले सुरक्षाबल जब मौके पर पहुंचे तो नक्सली वहां से भाग गए।

Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ में जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस ऑपरेशन से आए दिन कई नक्सली ढेर हुए है तो कई ने डरकर सरेंडर किया है। इसी बीच सुकमा जिले के दुलेड़, बोट्टेतोंग, साकलेर इलाके में जवानों ने बड़ा आपरेशन चलाया। वहां नक्सलियों के बड़े लीडर होने की सूचना पर निकले सुरक्षाबल जब मौके पर पहुंचे तो नक्सली वहां से भाग गए। जिसके बाद जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग ऑपरेशन के तहत नक्सलियों के द्वारा साकलेर के जंगल में छिपाए गए विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।

नक्सल उन्मूलन अभियान तहत पुलिस की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, साकलेर, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम एवं आसपास जंगल, पहाड़ी की ओर रवाना हुई थी। साकलेर में सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर कर रखे गए विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए गए।

CG Naxal News: ये सामग्री बरामद

सर्चिग के दौरान नक्सलियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। जिसमें एचई 36 नग, ग्रनेड 01 नग, डेटोनेटर 1 नग, बारूद, बीजीएल पाईप, बीजीएल काट्रिज, रेडियो वायरलेस सेट, रेडियो वायरलेस एंटिना, फोन, एयर रायफल पैलेट समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर जवान वापस सुरक्षित कैंप लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed