बीजापुर में नक्सली हमला, थाना प्रभारी के गाड़ी में हमला, गाड़ी के परखच्चे उड़े, थाना प्रभारी और आरक्षक दोनों बचे सुरक्षित
नक्सलियों की साजिश नाकाम, TI के शासकीय वाहन में किया IED ब्लास्ट, थाना प्रभारी सुरक्षित
नक्सलियों ने फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह के शासकीय वाहन में विस्फोट कर दिया। टीआई और वाहन में सवार आरक्षक सुरक्षित है।
बीजापुर। फरसेगढ़ टीआई के शासकीय वाहन में नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया। जिसमें टीआई और आरक्षक बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी अनुसार फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह व आरक्षक संजय चार पहिया वाहन में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए हुए सुबह निकले थे। रास्ते में सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने विस्फोट किया। वाहन में टीआई मसीह के साथ एक आरक्षक संजय भी सवार था।
एसपी ने की पुष्टि
जानकारी अनुसार थानेदार मसीह और आरक्षक संजय दोनों ही सुरक्षित बताये गये है। वाहन के सामने का हिस्सा विस्फोट की जद में आने क्षतिग्रस्त हुआ है। फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है। एसपी जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि की है, और बताया कि यह घटना फरसेगढ़ व सोमनपल्ली के बीच हुई। आईईडी ब्लास्ट से दोनों सुरक्षित है। वाहन को क्षति पहुंची है।