December 24, 2024

CG ACCIDENT NEWS : बस स्टैण्ड के पास तेज रफ्तार चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,

0
WhatsApp-Image-2024-05-13-at-1.00.40-PM-860x478

रायपुर। CG ACCIDENT NEWS : नवापारा में एक बार फिर तेज रफ्तार  का कहर देखने को मिला, यहां नवापारा बस स्टैण्ड के पास चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, वहीं ट्रक पलटने से दबने से कई राहगीरों की जान बाल बाल बची, घटना में चालक को मामूली चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में धूत था।जो FCI से चावल भरकर महासमुंद की ओर जा रहा था। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, सुचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

एफसीआई से चावल लोड कर जा रहा था महासमुंद

जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह नवापारा के बस स्टैण्ड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक क्र. सीजी 06 जीसी 1061 नवापारा के एफसीआई से चावल लोड कर महासमुंद जा रहा था। ट्रक महासमुंद नवापारा निवासी ओमप्रकाश सोना चला रहा था। ट्रक जैसे ही एफसीआई से दो किमी आगे नवापारा बस स्टैण्ड के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रक में भरा चावल रोड फैल गया।

कोई जनहानि नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं चालक शराब के नशे में धुत था। तेज रफ्तार ट्रक चावल से लोड होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। बड़ी बात यह रही कि घटना के वक्त मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई है। जबकि यह नगर का व्यस्ततम मार्ग है। दिन भर लोगों की आवाजाहि बनी रहती है। एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ट्रक चालक और परिचालक भी सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक-परिचालक को हिरासत में थाने ले गई। घटना के बाद तत्काल वाल भरे बोरियों को दूसरे ट्रक में चावल को लोड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed