CBSE Class 10th – 12th Result : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
रायपुर। CBSE Class 10th – 12th Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 13 मई को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल यह पास प्रतिशत 87.33 प्रतिशत रहा था. इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 0.65 प्रतिशत रिजल्ट की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.60 फीसदी है, जो 12वीं बोर्ड परीक्षा के पास प्रतिशत (87.98 फीसदी) से अधिक है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि –
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं। यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों। कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।