छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा… रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक पहाड़ी से धड़धड़ाकर गिरने लगी चट्टानें, कई डब्बे पटरी से उतरे
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। किरंदूल-कोत्तावलासा ट्रेन रूट में बोडवारा और शिवलिंगपुरम के बीच रविवार को लैंडस्लाइड हो गया।
Jagdalpur Train Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेन के सामने अचानक धड़धड़ाकर पहाड़ी के चट्टान गिरने लगे। कई डब्बे पटरी से उतर गए। जगदलपुर के किरंदूल-कोत्तावलासा ट्रेन रूट में बोडवारा और शिवलिंगपुरम के बीच रविवार को लैंडस्लाइड हो गया। लैंडस्लाइड का मलबा पटरी पर गिर गया था। इसकी वजह से उस पर से गुजरने वाली मालगाड़ी डिरेल हो गई।
Train Accident: पटरी से नीचे उतर गए ट्रेन के डिब्बे
हादसे में ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस वजह से घंटों देरी तक दूसरे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने सबसे पहले अन्य ट्रेनों का उस मार्ग पर संचालन रोक दिया जिससे हादसे होने की संभावना काम हो गई। इसके बाद रेलवे की टीम ने तुरंत घटना स्थल पहुंची और रूट को साफ किया। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।