CG Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने CSEB के कॉन्वेयर बेल्ट के खंबे को मारी टक्कर, पॉवर प्लांट में कोयले की सप्लाई ठप्प
कोरबा | CG Road Accident : कोरबा जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है। इसी बीच दर्री क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है। दर्री डैम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट के खंबे को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में किसी तरह की जनहानी तो नहीं हुई है,लेकिन विभाग को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।
बता दें कि दर्री क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट के खंबे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है लेकिन सीएसईबी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। खंबा क्षतिग्रस्त होने के कारण सीएसईबी वेस्ट पॉवर प्लांट में कोयले की सप्लाई ठप्प हो गई। बताया जा रहा हैं कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस को घटना की जानकारी देने पर मामले की विवेचना की जा रही है।