December 25, 2024

कांकेर में गरजे अमित शाह, बोले – छत्तीसगढ़ का चप्पा-चप्पा भगवा रंग में रंगा हुआ है…

0
amit-shah-6

Amit Shah Jansabha In Kanker: जनसभा को संबोधित करते हुए बोले – आज पीएम ने देश के करोड़ों गरीब भाई-बहनों को पांच लाख का फ्री में इलाज करवाया।

Amit Shah In Kanker: कांकेर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा शुरू हो गई है। शाह से पहले कांकेर के वर्तमान सांसद ने जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जनसभा को संबोधित किया। किरण सिंह देव बोले – पूरा देश जिस प्रकार से मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है। पीएम मोदी ने अपना 10 साल भारत को दिया है। कांग्रेस की सरकार किस प्रकार जनता को लूटने में मग्न थी, किस तरह कोंग्रेसियों ने तबाही मचाया था। ये जनता जानती है। आज पूरे देश में र छत्तीसगढ़ में मोदी की कलयाणकारी योजना पहुंच रही है।

जनसभा को संबोधित करते हुए बोले – आज पीएम ने देश के करोड़ों गरीब भाई-बहनों को पांच लाख का फ्री में इलाज करवाया। मेरे गरीब भाई – बहनों को एक रुपया नहीं देना पड़ा। आज छत्तीसगढ़ का चप्पा-चप्पा भगवा रंग में रंगा हुआ है… आप मोदी को वोट देकर जिताओ, में वादा करता हूं… आपका बेटा मोदी सभी गरीबों और वरिष्ठ नागरिकों का फ्री में इलाज करवाएगा।

अब तो शर्म करो राहुल बाबा… – अमित शाहआप भाजपा को वोट देकर जिताइए.. अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। मैं आज कांग्रेस को पूछना चाहता हूं… आपके घोषणा पत्र में सर्वे है या नहीं… आपके प्रधानमन्त्री ने कहा – भारत के संसाधन पर पहला अधिकार माइनोरिटी का है। हम कहते है भारत के संसाधन में पहला अधिकार हमारे आदिवासी भाई बहनों और हमारे गरीब भाई बहनों का है। अपने छत्तीसगढ़ में करोड़ों का काम किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जोरदार वार करते हुए शाह बोले – अब तो शर्म करो राहुल बाबा… आपने छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया। भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को करोड़ों रुपए दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed