Amit Shah In Kanker: पीएम मोदी के बयान को अमित शाह ने आगे बढ़ाया, कांकेर में बोले- कांग्रेस मठ-मंदिरों का पैसा भी अल्पसंख्यकों में बांट देगी
Amit Shah in Kanker कांकेर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब से कुछ देर में कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिनों में चार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं होंगी।
कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती और भटकाती रही है। आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने राम मंदिर का केस जीता और श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया।