Kanker Loksabha Election 2024: दूसरे चरण मतदान के लिए तैयार कांकेर, बीजेपी और कांग्रेस के लिए अग्नि परीक्षा, समझिए इस सीट का गणित
कांकेर | Kanker Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं. आदिवासी बहुल क्षेत्र कांकेर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना हैं. ऐसे में क्षेत्र में सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.
बता दें की इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच मुकाबला है. बीरेश ठाकुर सबसे अमीर प्रत्याशीकांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. बीरेश ठाकुर की की कुल संपत्ति 1.56 करोड़ की है. इसमें नगदी 80 हजार है. 26.24 लाख के वाहन के अलावा 32.72 लाख का सोना और जमीन है. उनकी पत्नी शिक्षिका हैं. उनके नाम पर 69.72 लाख के वाहन हैं.
जानें कांकेर लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास
साल 1999 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 10,36799 थी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सोहन पोटाई ने जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 3,18,040 वोट मिले थे. वहीं, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 11,52,128 थी. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सोहन पोटाई ने जीत हासिल की और सांसद बने. उन्हें कुल 2,74,294 वोट मिले थे. बात अगर साल 2009 की करें तो कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 12,96,734 थी. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सोहन पोटाई ने 3,41,131 वोटों से जीत हासिल की. जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14,48,375 थी. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी ने 4,65,215 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15,58,952 थी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी ने 5,46,233 वोटों से जीत हासिल की थी.