गणतंत्र दिवस के दिन नशा करने के दौरान अचानक बावली में गिरा युवक, लगभग 18 घंटे से हो रही लाश की तलाश
जिले के बागबाहरा से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां एरीकेशन कालोनी निवासी संतोष यादव कल शुक्रवार की शाम बावली में गिर गया, जिसकी तलाश अभी भी जारी है, युवक के पानी में दुबे 17 घंटे से अधिक हो गए है, लेकिन अब तक उसकी बॉडी बावली से बाहर नहीं निकाला जा स्का है। घटनास्थल पर आपदा प्रबंधन, नगर पालिका , स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम बॉडी को ढूढने में लगी हुई है। पूरा मामला बागबाहरा थाना अंतर्गत टाउन हॉल के पास का है ।
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि संतोष यादव कुछ नशा कर रहा था, जिसके बाद बावली में गिरा, जिसे बचाने प्रत्यक्ष दर्शी भी बावली में कूदे लेकिन कोई पता नहीं चला। गौरतलब हो की आखिर शुष्क दिवस के दिन नशे की सामग्री का आखिर सौदागर कौन है जिस पर पुलिस भी कार्यवाही करने से चूक रहा है।