December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में यहां धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल, आपस में भिड़े दो समाज के लोग, आठ हिरासत में 

0
WhatsApp-Image-2024-01-27-at-3.15.06-PM-950x500

प्रदेश में धर्मांतरण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म अपना रहे हैं। बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ से सामने आया है। जहां धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। रायगढ़ शहर के सावित्री नगर में किराए के मकान में मसीही समाज के लोग सभा मे हिंदु महिला पुरुषों को प्रेरित कर धर्मांतरण करने की तैयारी में थे।जिसकी भनक भाजपा पार्षद, नेता,बजरंग दल के लोगो को मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर जायजा लेने पहुंचे। सभा मे मौजूद ईसाई समुदाय के महिलाएं भाजपा पार्षद व विरोध करने आए लोगो पर लात घुसो की बरसात करते हुए मारपीट कर दिए। आलम यह रहा कि मतांतरण और मारपीट की घटना पूरे शहर में जंगल मे आग की तर्ज पर फैल गई। भारी भीड़ मौके पर उमड़ गई। इधर पुलिस भी घटनास्थल पहुचकर विरोध जता रहे लोगो समझाइश देते हुए कुछ ईसाई धर्म गुरुओं को हिरासत मे लेकर थाना लाई है।

जानकारी के मुताबिक सावित्री नगर के सामने बहुमंजिला इमारत शहर के कांग्रेस नेता के बड़े भाई राजू जुनेजा व्यवसाई की है । जिसे वह किराए में दिया है। जहां सुबह करीब 10 बजे के आसपास लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसमे शहर व ग्रामीण परिवेश केमहिला पुरूष बड़ी संख्या में आने लगें। स्थानीय लोगो ने वस्तु स्थिति की टोह लेने लगें। तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त मकान को ईसाई समाज के लोगो ने किराए में लिया है। जहां धर्म की सभा व अन्य कार्य होते है। ऐसे में धीरे धीरे परत दर परत माजरा स्पष्ट होने लगा।चर्चा में यह भी जानकारी सामने आई कि यहां हिंदू वर्ग से जुड़े महिला पुरूष को इलाज व अन्य में प्रेरित किया जाता है और उन्हें अपने धर्म से विमुख कर धर्मांतरण करते है। ततपश्चात इसकी सूचना उन्होंने वार्ड के भाजपा पार्षद को दिए। जिस पर उक्त तथा उसी क्षेत्र से लगे वार्ड पार्षद, बजरंग दल, व अन्य लोग मौके पर आए, तथा जानकारी लेते हुए पूछताछ करने लगें। वहीं ईसाई समाज से जुड़े धर्म गुरु बाईबल सभा मे पढ़ने की बात कही जा रही थी। इस बीच सभा मे भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने आव देखा न ताव बहस करते हुए भाजपा पार्षद तथा अन्य लोगो से मारपीट करने लगे। उक्त वीडियो भी पार्षद के साथ पहुचे अन्य लोगो के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और इंटरनेट मिडीया में प्रसारित भी हो गया। मारपीट व धर्मांतरण की घटना पूरे शहर में हलचल मचाकर रख दिया जिससे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन, वार्ड वासी, भाजपा नेता मौके पर आए। मारपीट वाद विवाद तनावपूर्ण की स्थिति बन गई। लोगो मे इस घटना को लेकर भारी नाराजगी रही। भाजपा नेताओ की सूचना पर जूटमिल टीआई दलबल के साथ मौके पर आए। किसी तरह लोगो को समझाईश देते हुए ईसाई समुदाय से जुड़े धर्म गुरू के साथ आठ लोगो को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। इस सभा में चिखली, पुटकापुरी, समेत आसपास के दर्जन भर गांव से आए थे। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इसके अलावा थाने के बाहर भारी संख्या में लोगो की भीड़ उपस्थित है, इससे माहौल तनावपूर्ण है।वही पुलिस का कहना है कि इस मामले में सुसंगत धारा पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed