भिलाई NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 4 कर्मचारी आए चपेट में, 3 की हालत नाजुक, अस्पताल में इलाज जारी
NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। जिस वक्त गैस का रिसाव हुआ, वहां कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। इससे 4 कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए। सभी को आनन-फानन में सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित कर्मियों में एस कुमार को निजी अस्पताल के A-1 वार्ड में भर्ती किया गया है,अन्य 3 कर्मी मनिंदर सिंह,दीपक चौधरी एवं डी शंकर राव की चिंता जनक स्थिति को देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। अमोनिया गैस के रिसाव की खबर लगते ही प्लांट में अफरातफरी मच गई। जब तक मेडिकल टीम आती, तब तक 4 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोश हो गए। तत्काल सभी को एंबुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचाया गया।