पीएम ने की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, शहनाई मंत्रोच्चार से गूंज उठा पूरा राम मंदिर
देशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश के तमाम दिग्गज मौजूद हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने रामभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैं।