बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में, CM साय आज हनुमंत कथा सुनने जाएंगे कोटा
सीएम विष्णुदेव साय आज शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा सुनने कोटा जाएंगे। बता दें कि बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में हनुमंत कथा सुनाएंगे।\आज से रायपुर में कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के बसंत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. कथा में 250 परिवारों की घर वापसी होगी। इसके साथ ही निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया जाएगा। शहीद सैनिकों के परिवार का सम्मान होगा।
कौन हैं पं. धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था. गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम में भगवान हनुमान का प्राचीन मंदिर इसी गांव में स्थित है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं और लोग बागेश्वर धाम देश-विदेश से आते हैं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है.