जापान की पीजीए टूर गोल्फ प्रतियाोगिता अब कैलिफोर्निया में होगी
वॉशिंगटन महामारी का असर कई खेल प्रतियोगिताओं पर पड़ा है और इसी के कारण जापान में होने वाली पीजीए टूर जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन इस बार कैलिफोर्निया में किया जाएगा। यह 80 लाख डॉलर इनामी टूर्नमेंट 22 से 25 अक्टूबर के बीच कैलिफोर्निया के शेरवुड कंट्री क्लब में खेला जाएगा।
दिग्गज टाइगर वुड्स इसके मौजूदा चैंपियन हैं अब उन्हें उस कोर्स में यह टूर्नमेंट खेलना है जहां उन्होंने पांच बार खिताब जीता है। पीजीए टूर और आयोजन समिति ने यह फैसला किया।
पढ़ें,
इसे के नाम से ही जाना जाएगा। जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था। तब वुड्स ने हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए टूर खिताब जीता था।