December 25, 2024

मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे शराब, चिरिमरी पुलिस ने मौके पर आरोपियों को धर दबोचा

0
मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे शराब, चिरिमरी पुलिस ने मौके पर आरोपियों को धर दबोचा

चिरमिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे अवैध सट्टा जुआ और शराब को लेकर जहां चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू एक्शन मोड पर दिख रहे हैं ऐसे में कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी सिंह के मार्गदर्शन में चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू के नेतृत्व की टीम द्वारा अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है

इसी क्रम में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को विशेष अभियान चलाकर दो व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से अवैध महुआ शराब विक्री हेतु पोड़ी की ओर से हल्दीबाड़ी ओर ले जाने की मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर आरोपी मनीष पिता छोटे लाल जाति पनिका उम्र 40 वर्ष निवासी भैंसा दफ़ाई चिरमिरी के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत 800 रुपए एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल चालाक आरोपी राजेंद्र कुमार बिरहा पिता सोनीलाल बिरहा उम्र 45 वर्ष निवासी सोनामनी डोमनहिल चिरमिरी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 403/2020, धारा (34) (1)(क) आबकारी एक्ट तहत दर्ज किया गया एवं एवं कालेज ग्राउंड में आरोपी रामकृपाल सिं पिता स्व. रामगोपाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी कपूर सिंह दफ़ाई छोटाबाजर चिरमिरी, दीपक चौहान पिता छबीलाल चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी कपूर सिंह दफ़ाई छोटाबाजर चिरमिरी, सचिन और राजा सिंह पिता सीताराम सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बरतुंगा परासपानी चिरमिरी का शराब पीकर हुड़दंग करते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 404/2020, धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्रवाही किया गया है

पूर्ण कार्यवाही में थाना चिरमिरी के उप निरी अनिल साहू, उप निरी. सुनिल सिंह, स.उ.नि. जे. डी. कुशवाहा एवं आरक्षक कमलेश सोनवानी, संजय सिंह, भानू सिंह देवा, हरीश शर्मा एवं स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही है आगे भी इसी प्रकार आगे भी कार्रवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed