भूपेश बघेल सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान
रायपुर – छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक शुरू हो गई है जिसमे भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय में शुरू बैठक हुई। भाजपा कार्यसमिति के नए सदस्य बैठक में शामिल हुए। भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू , भाजपा अनुसूचित जाति के अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय , अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष विकास मरकाम , प्रदेश मंत्री प्रवल प्रताप सिंह , मीनल चौबे पहली बार कार्यसमिति में शामिल हुए।
भूपेश बघेल सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान-
ये सरकार आत्ममुग्ध और दम्भ से चूर, सत्ता के मद में है सरकार, ये प्रवृति नवरात्र में ही दिखती है, रावणी प्रवृति है ये, ये अहंकार से चूर शक्तियां हैं, जनता रूपी दुर्गा की शक्ति इसका मर्दन करती है, अभी वहीं वक्त है…..
.भाजपा कार्यसमिति बैठक डिटेल्सराजनीतिक प्रस्ताव – भाजपा कार्यकरताओ के उत्पीड़न और राजनीतिक अव्यवस्थाओं पर अपनी बात रखेंगे – नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
छत्तीसगढ़ की बदहाल कृषि व्यावस्था और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के तीन कृषि विधेयक को कृषि प्रस्ताव रखेंगे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल