ज़िले में बढ़ रहे लगातार चोरी के मामले, स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले के कोयलांचल क्षेत्रो मे चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। जहां एस ई सी एल विश्रामपुर के खदानो से महंगे लोहे और केबल चोरी के लिए चोर दर्जनो कि संख्या मे खदानो मे घुसकर सुरक्षा कर्मीयो कि पिटाई कर चोरी करते आ रहे है। ऐसे मे ही 10 अक्टुबर को भी विश्रामपुर के कोयला खदान मे रात को दर्जन भर युवको ने सुरक्षा कर्मियों की पिटाई कर लाखो का कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। जहां रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस लगातार जांच मे जुटी हुई थी। इसी दौरान दो दिन पहले चार चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज फिर चार और चोरो को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली है। इन आठो चोरो मे दो नाबालिग है।जहां सभी आरोपी कुम्दा कालरी क्षेत्र के है।पुलिस सभी आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही मे जुटी हुई है।