December 25, 2024

( बड़ी खबर )मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए पटना बिहार के लिए रवाना,जाने से पहले बोले मुख्यमंत्री

0
IMG_20201018_124739_copy_1024x549

रायपुर – दुर्ग सांसद विजय बघेल के आमरण अनशन में शामिल होने जा रहे पूर्व CM डॉ रमन के लिए बोले मुख्यमंत्री भूपेश पाटन में उनका स्वागत है । कहा मुझे याद है कि जब में राजनांदगांव गया था उस समय मेरे खिलाफ FIR करवाई गई थी। संयोग की बात है कि शिकायतकर्ता  विजय बघेल ही थे। रमन सिंह का पाटन जाने पर स्वागत करता हूँ । वहां पर कार्यकरताओ के खिलाफ कोई सरकारी गलत कार्रवाई नही हुई है। उनकी यह धारणा शासन के खिलाफ है या न्यायलय के खिलाफ यह उनको तय करना होगा।
भाजपा का प्रतिनिधि मंडल के राज्यपाल से मुलाकात पर बोले CM बघेल –
 किसी के पास भी जाए सबाल यह है कि यह लोग कहा से  रिलीफ चाह रहे है।न्यायलय में मामला लंबित है तो सरकार क्या कर सकती है।इस मामले में भाजपा लोगो को गुमराह कर रही है।

*जोगी जाती मामले नामांकन निरस्त पर बोले CM*

भाजपा में नकली आदिवासी के आधार पर चुनाव लड़े गए। डॉ रमन सिंह ने जाती मामले में 15 साल लगा दिए  और उसी की दम पर सत्ता में आए।  सब जानते है कि किस प्रकार से इनकी जुगलबंदी रही है।आदिवासी के नाम पर बहुत लोग फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी करते है।अब फैसला आया तो भाजपा को इसका स्वागत करना चाहिए।जो वो 15 साल में नही कर पाए हमने 18 महीने में कर दिया।


बेरोजगारी दर में प्रदेश की सफलता पर बोले CM बघेल

बेरोजगारी दर में कमी पर जनता के सहयोग और निचले स्तर के अधिकारीयो की मेहनत रही है।सबने मिलकर लगातार जो काम किया 7 लाख लोग छग आये । लेकिन जाने वाले सिर्फ 26 हजार लोग है उद्योगपतियों ने सहयोग किया।आज स्टील की आपूर्ति सबसे ज्यादा छग से हो रही है।कार्ययोजना बनाकर सबके सहयोग से यह हुआ है। पुलिस कर्मियों ने लॉक डाउन की शुरुआत में भरी दोपहरी में लोगो की मदद की यही कारण है कि सफलता  मिली है।

बिहार चुनाव पर बोले CM बघेल –
चिराग और नीतीश पर अमित शाह पहले ही वोट कटवा पार्टी बोल चुके है।यह राजनीति भाजपा ही करती है।बिहार की जनता बहुत जागरूक है यह जो दो मुही बात हो रही है।  भाजपा को इसका जवाब जनता देगी।


GST क्षति पूर्ति के सवाल पर बोले CM
केंद्र सरकार ने कहा था उत्पादक राज्यो के घाटे की क्षति पूर्ति केंद्र सरकार करेगी। केंद्र सरकार से 6 महीनों से हमे कुछ नही मिला लेकिन जब कर्जा पटाना आपको है तो लोन भी आप लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed