पाकिस्तान: दाऊद के 'घर' में बाढ़, गुस्साए लोगों ने प्रशासन के कार्यालय पर किया पथराव
पाकिस्तान के कई शहरों में इन दिनों बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, कई जगहों पर प्रशासन की लापरवाही का सच भी उजागर होने लगा है। ऐसा ही कुछ इन दिनों कराची में चल रहा है जहां के पॉश इलाकों तक के लोग प्रशासन के लचर रवैये के विरोध में सड़कों पर हैं। कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में रहने वाले लोगों ने कैंटोनमेंट बोर्ड क्लिफटन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। खास बात यह है कि यह वही इलाका है जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर होने की बात कही जाती है।
सीवर का पानी ओवरफ्लो
कराची के DHA में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके घरों के अंदर पानी भर गया। सीवरेज लाइन ओवर फ्लो होकर घर में पानी भर गया। पांच दिन से पानी भरा है और लाइट नहीं आ रही है। लोगों ने सवाल किया है कि आखिर ऐसे इलाके में, जहां लोग लाखों रुपये का टैक्स देते हैं, वहां ऐसी बदहालत है तो बाकी कराची में क्या होगा। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के कार्यालय पर पथराव भी किया।
यहीं रहता है दाऊद
बता दें कि पिछले दिनों जब पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों और उनके आकाओं पर प्रतिबंध की लिस्ट जारी की थी, तो उसमें दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल कर तीन पतों का जिक्र भी किया गया था। इस दस्तावेज में शामिल उसके अड्रेस में कराची के क्लिफ्टन में सऊदी मस्जिद के पास वाइट हाउस, हाउस नंबर 37, 30वीं स्ट्रीट-डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद में पलेशियल बंगले का जिक्र किया गया है।
दर्ज की गई है रेकॉर्ड बारिश
कराची शहर में बीते गुरुवार साल 1967 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने कहा कि कराची में गुरुवार को मात्र 12 घंटे में 223.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 26 जुलाई, 1967 का था, जबकि मसरूर बेस में 211.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।