अश्लील फोटो व मैसेज भेजने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दोस्त बनकर लडकी का बनाया अशलील फोटो और विडियो,डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी को रायपुर से किया गिरफ्तार
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र की एक प्रार्थीया द्धारा रिपोर्ट दर्ज कराया की किसी अज्ञात मोबाइल नं 7999295877 के धारक द्धारा पीडिता को मोबाइल फोन के माध्यम से दोस्ती कर पीडिता की अश्लील मैसेज व फोटो अपने पास रखकर पिडिता को तुम मुझसे मिलो नही तो मै तुम्हारे पिता और भाई के मोबाइल मे वाटसाप में वायरल कर दूंगा करके धमकी देना तथा पीडिता के द्धारा अज्ञात मोबाइल धारक से बातचीत करना बंद करने पर मोबाइल धारक ईश्वर धीवर के द्धारा पीडिता के भाई और चाचा के मोबाइल मे पीडिता का अश्लील फोटो को भेजकर पीडिता और उसके परिजनो को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ 457 / 2020 धारा 87 ए सूचना प्रो.थ्रो(संसोधन) अधि.2000 एंव धारा 509 भावदि का अपराध पंजीबद्ध कर दौरान विवेचना पर पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी के द्धारा पीडिता के अश्लील फोटो और मैसेज वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीडिता के गांव दिनांक 16 सितंबर को रात्रि 11 आकर पीडिता को उसके घर के एक कमरे मे ले जाकर जबदस्ती बलत्कार करना बताई प्रकरण मे धारा 376 भावादि जोडी गयी है जिस पर डो़ंगरगढ पुलिस ने पीडिता का अश्लील फोटो और मैसेज का डर दिखाकर बलत्कार करने के आरोपी ईश्वर धीवर 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे सफलता हासिल की है।