(बड़ी खबर)नगर पंचायत आमदी में पदस्थ महिला उपअभियंता पर हमला, महिला के सर में आई चोट,वार्ड क्रंमाक दो में हटाने गई थी अतिक्रमण
धमतरी– जिले के नगर पंचायत आमदी में पदस्थ एक महिला उपअभियंता का पिटाई करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आज नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रंमाक दो में उपअभियंता पूजा सार्वा अतिक्रमण हटाने गई थी। इसी दौरान सडक पर बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर रखे मुरारी ढीमर नाम के बुर्जर्ग व्यक्ति ने लकडी से महिला उपअभियंता पर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर पर चोट आई। जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पाताल धमतरी में भर्ती कराया गया है। शिकायत के बाद अर्जुनी पुलिस ने आरोपी मुरारी ढीमर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।