चाकू की नोक पर मोबाइल, बाइक व नगदी की लूट,बाइक सवार लुटेरों ने दिया अंजाम,माना थाना पुलिस जांच में जुटी
रायपुर – राजधानी में चाकू की नोक पर लूट की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि मामला माना थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुरा निवासी तरूण कुमार सोनकुसरे का है जो DSA फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। तरुण राजबंधा मैदान स्थित कार्यालय से वापिस धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड अपने निवास जा रहे थे उसी दौरान वीआईपी रोड से धरमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर राजवाड़ा रेस्टोरेंट के पास अचानक 2 मोटर साईकल एवं 1 एक्टिवा सवार 6-7 युवक आकर तरुण को घेर चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल,नगदी 3000 सहित मोटर साईकल लूट कर फरार हो जाते है।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।