मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर दी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी, कहा- ठीक से खा रहा और चल भी रहा, जल्द दौड़ेगा भी…
जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में खुले बोरवेल में गिरे राहुल को 105 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था
रायपुर. जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में खुले बोरवेल में गिरे राहुल को 105 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था, जिसके बाद से बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के स्वास्थ्य में हुए सुधार पर ट्वीट कर जानकारी दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने टविट कर बताया कि बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है. वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी. सीएम बघेल ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.बोरवेल में फंसे राहुल को 105 घंटे रेस्क्यू के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. राहुल के बचाव के लिए लगभग 65 फीट नीचे गड्ढे में उतरी रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला और सीएम के निर्देश पर ग्रीन काॅरिडोर बनाकर अपोलो अस्पताल भेजा गया, जहां राहुल का इलाज जारी है.