December 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम दिल्ली रवाना, ओपी चौधरी को लेकर सीएम ने कहा-2 साल पुराना वीडियो अपलोड कर कहेंगे कि 2022 का है तो यह अपराध

0

जशपुर दौरे से वापस रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम दिल्ली रवाना हो गए

555-45

रायपुर: जशपुर दौरे से वापस रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम दिल्ली रवाना हो गए. रायपुर हैलीपैड में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया. सीएम ने भाजपा नेता और पूर्व आईपीएस ओपी चौधरी पर हुई एफआईआर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ईंट बजा देने के ट्वीट पर कहा कि “जितना ईंट बजाना है बजा ले लेकिन आप आईएएस अधिकारी रहे हैं. 2 साल पुराना वीडियो अपलोड कर कहेंगे कि 2022 का है तो यह अपराध है. आप पर कार्रवाई होगी. आप जानबूझकर इस तरह का वातावरण बना रहे हैं. आप कानून के जानकार हैं. आप पर तो और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि रमन सिंह उन्हें बचाने में लगे हुए हैं

राहुल को बोरवेल से निकालने लगी है पूरी टीमजांजगीर में राहुल के रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “हमारी पूरी टीम लगी हुई है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, गुजरात से भी टीम आई है”.राहुल और सोनिया को परेशान कर रही है ईडीदिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “दिल्ली दौरे पर जा रहा हूं. राहुल गांधी की ईडी में पेशी है. केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. मनी लॉन्ड्रिंग जैसी कोई बात नहीं है. इसमें ईडी का कोई काम नहीं. राहुल और सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून से 1 हफ्ते के विदेश दौरे पर रहेंगे. इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे इंडोनेशिया और सिंगापुर जा रहे हैं, जहां बाली में क्लाइमेंट चेंज कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके साथ उनके सचिव और सलाहकार भी विदेश दौरे पर रहेंगे. 25 जून को सिंगापुर में कार्यक्रम है”.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “चुनावी घोषणा पत्र में वादा पूरा करने से हम पीछे नहीं हट रहे हैं. लगातार जन सेवा के काम में केंद्र अड़ियल रवैया अपना रही है. हम जनहित के फैसले लेते हैं. जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. पूरे देश की अर्थव्यवस्था सही नहीं होने के बाद भी छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम बढ़ता रहा है. हमने अच्छा काम किया है”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed