राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन : बोरवेल में दो दिन से फंसा राहुल अब सिर्फ 3 कदम दूर…
छत्तीसगढ़ के लोगों की नजर राहुल साहू पर टिकी हुई है।
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के लोगों की नजर राहुल साहू पर टिकी हुई है। इस बीच राहुल साहू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसीसीएल के इंजीनियरों ने टनल का मोर्चा संभाला है। कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पहले 13 कदम का फासला था, फिर उसको आठ कदम किया गया। अब राहुल सिर्फ 3 कदम का फासला रह गया है। छह से सात फीट गहरायी के बाद टनल का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि राहुल पिछले 56 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है।
बता दें,जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में 10 जून को बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे राहुल साहू को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं घटना स्थल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। वहीं गुजरात की रोबोट टीम भी राहुल को गड्ढे से निकलने में जुट गई है। बता दें कि राहुल बोरवेल में 2 दिनों से है। अच्छी बात यह है की बालक पूरी तरह से सुरक्षित है।
राहुल के बचाव के ऐतिहासिक रेस्क्यू ऑपरेशन की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।