December 23, 2024

तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 यात्रियों की मौत की खबर, सभी मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले

0

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई।

BUS-HADSA-2-1

उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। बस में मध्‍य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 28 लोग सवार थे। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। हादसे में 22 तीर्थयात्रियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घायल 6 लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया है।बस चालक दो दिन से सोया नहीं थाबताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डाक्टरों एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए।

साथ ही सीएमओ को पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए। एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम घटनास्थल पर मौजूद है। वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे।एसपी अर्पण यधुवंशी ने दी ये जानकारीसूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ के जवानों को राहत वचाब कार्य पर लगाया गया है। एसपी अर्पण यधुवंशी ने बताया कि डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है, बस में सवार यात्री जिला पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed