December 28, 2024

आई पी एल क्रिकेट सट्टा खिलाते *01 क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार व एक की तलाश जारी

0
आई पी एल क्रिकेट सट्टा  खिलाते *01 क्रिकेट सटोरिया  गिरफ्तार व एक की तलाश जारी

सटोरिया से 19600 रू नगदी रकम व 03 नग मोबाईल जप्त*

भाटापारा :- नगर के खोलवा रोड स्थित लक्षमी अपार्टमेंट में एक युवक को मोबाईल में क्रिकेट सट्टा का हार जीत का दाव लगाते हुए शहर पुलिस ने पकड़ा है वही उक्त सटोरिया के मोबाईल की जब्ती के बाद शहर पुलिस कमल मन्धान नामक एक अन्य युवक की पुलिस पतासाजी कर रही है। * उपरोक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी महेश कुमार धुव ने बताया की पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के कड़े निर्देश के बाद
निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी 1.संतोष कुमार ऊर्फ संतु लीलवानी पिता स्व. गुरूदास मल लीलवानी उम्र 42 वर्ष साकिन बजरंग वार्ड हाल लक्ष्मी अपार्टमेट ज्ञानी जी का मकान 2. कमल मंधान निवासी माता देवालय भाटापारा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।उन्होंने बताया की इस मामले में अभी कमल मन्धान फरार है जिसकी तलाश जारी है।
श्री धुव ने बताया की मुखबीर की सूचना पर लक्ष्मी अपार्टमेंट में संतोष कुमार ऊर्फ संतु लीलवानी ज्ञानी जी के घर पास क्रिकेट सट्टा मोबा. पर कर रहा है की सुचना पर मौके पर पहुँच कर आरोपी अपने किराये के मकान के सामने मोबा. से क्रिकेट सट्टा का दांव ले रहा था जिसे पकडे तथा आरोपी संतोष ऊर्फ संतु लीलवानी पिता स्व. गुरूदास मल उम्र 42 वर्ष सा. बजरंग वार्ड हाल लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा के कब्जे से तीन नग मोबा. एवं नगदी रकम 19,600/- रूपये जब्त किया गया।मोबाईल की जाँच के दौरान युजर नेम KAMAL BYT40 का आई.डी.* जिसमें 35,067 रू. होना तथा पैसो का हारना जीतना व लेन देन का रिकार्ड पाया गया।एक अन्य मोबाईल में युजर नेम ICICI0003 है* तथा जिसमे बचत राशि 87,927 रू. है तथा क्रिकेट सट्टा खाई का पैसा एवं दांव का हिसाब व बुकी को पैसे देने का मैसेज एवं आज तक के क्रिकेट सट्टा लगाये व खाई (दांव लिये) रूपये पैसे का मैसेज है तथा तीसरे युजर आई.डी. वितरक कमल मंधान के मोबा. नं. 9826123666 एवं 9340501209 से काल कर बातचीत का वाईस रिकाडिंग तथा क्रिकेट सट्टा का रिकार्डिंग है
आरोपी संतोष ने युजर आई.डी. वितरक के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त युजर आईडी KAMAL BYT40 को माता देवालय निवासी कमल मंधान द्वारा दिया होना तथा कमल के लिए काम करना तथा कमल मंधान द्वारा काम के एवज में क्रिकेट सट्टा खाई के पैसे मे से दो प्रतिशत इसे देना तथा भाटापारा में कई लोगो को क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए आई.डी. दिया है तथा आई.डी इसे 50,000/- रू. का देना बताये तथा दो प्रतिशत देने का लालच देकर आई.डी. देना व सट्टा क्रिकेट का कमल मंधान द्वारा खेलाना बताये कि आरोपीगण का कृत्य अप. धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी संतोष ऊर्फ संतु लीलवानी से 3 नग मोबा. किमती 24,000/ रू. की तथा क्रिकेट सट्टा की नगदी रकम 19,600/- रू. जप्त कर किया गया तथा आरोपी संतोष ऊर्फ संतु को गिरफ्तार कर लिया गया वही कमल मंधान की गिरफ्तारी अभी शेष है।
इस कार्यवाही में सउनि ओम सिंह साहू , प्र.आर. युगल किशोर वर्मा,यशवंत सिंह ठाकुर,म.प्र.आर. पुष्पा राठौर, आरक्षक, भारत भूषण पठारी, रामनारायण वर्मा, तोपचंद कौशिक, दीपक महिलांगे,अभिषेक बक्स व महिला आरक्षक मंजू व सायबर सेल के आरक्षक कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *