पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर यातायात एवम यातायात टीम द्वारा कारवाही की गई
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर– उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर यातायात द्वारा यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ चलानी कारवाही की गई । बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर मुख्य कारवाही की गई।
दुपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट चालको पर मोटर वेहिकल्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के साँथ लोगो को हेलमेट की उपयोगिता को समझाया गया। आम जन ने भी स्वीकार किया कि हेलमेट पहनना चाहिए ये स्वयं व अन्य के लिए अति आवश्यक है ।
यातायात उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर द्वारा चलानी कार्यवाही, जाग्रुपता, समझाइश के साँथ जिस आम जन ने सुरक्षित यातायात नियमो का पालन किया है तथा अन्य लोगो को भी जागरूप बनने, यातायात नियम पालन हेतु प्रेरित करने आश्वासन दिया उन्हें फलस्वरूप फूल , फल तथा छायादार पेड़ दिया गया।