राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, धरमलाल कौशिक ने कहा- जनता इनको सबक सिखाएगी…
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आज मुझसे मिलने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के कर्मचारी आए थे. ये सारे कर्मचारी लगभग 14से 15 साल कार्यरत हैं. और अब उनको कह दिया गया है की ठेकेदार के अंदर में काम करेंगे। धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा इस सरकार ने सरकार में आने के पहले कांग्रेस ने इसको नियमितीकरण की बात अपने घोषणापत्र में किये थे। लेकिन किस प्रकार से वादाखिलाफी कर रहे हैं ये आपके सामने में है…
इस साथ ही उन्होंने जगदलपुर का मामला उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है. धरमलाल कौशिक ने कहा, 600 कार्यरत कर्मचारियों को निकाल दिया गया हैं। ये उनके साथ अन्याय है… नाइंसाफी है और इस बात को लेकर हमने विधानसभा में उठाए थे और इसको आगे भी इन सारे तथ्यों को विधानसभा में रखेंगे. वहीं उन्होंने कहा जिस प्रकार से सरकार वोट लेने के लिए जो लुभावने नारे देते हैं और लोगों के साथ में उसके बाद छल करते हैं. जनता इनको सबक सिखाएगी।