CM भूपेश बघेल होली के रंग में रंगे, नगाड़े की थाप बजाते दिखे…
होली का त्योहार देश भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है.
रायपुर। होली का त्योहार देश भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. होली को खुशियों और रंगों का त्योहार कहा जाता है. वहीं होली के इस माहौल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश डूबे नजर आए. जहां वह नगाड़े की थाप बजाते हुए नजर आ रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हली की बधाई दी है. और उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है।प्रदेश में होली नगाड़े की थाप के बिना अधूरा सा लगता है. होली आते ही नगाड़े की थाप सुनाई देने लगी है. ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने आप को नहीं रोक पाए और घर के छोटे कन्हैला लाल यानी अपने नाती के साथ नगाड़ा बजाने लगे. इस पल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि ‘बचपन में जब गांव में नगाड़े की आवाज कानों में पड़ती थी, हम उस जगह पर दौड़े चले जाते थे और खूब रंग गुलाल उड़ाते थे. आज मैंने भी अपने घर के छोटे कन्हैया लाल के साथ नगाड़े की थाप पर हाथ आजमाया.’