December 23, 2024

पत्रकार उपेंद्र दुबे की हालत अभी स्थिर, लाइफलाइन अस्पताल में चल रहा है इलाज

0

अविभाजित सरगुजा के सबसे वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिजनों की मृत्यु पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया गया.

MJV

अविभाजित सरगुजा के सबसे वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिजनों की मृत्यु पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया गया. साथ ही उन्होंने हादसे में घायल पत्रकार उपेंद्र दुबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को बेहतर इलाज के इंतजाम के लिए निर्देशित किया है।जिसके बाद तत्काल सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा लाइफलाइन अस्पताल पहुंचे और वहां पर पत्रकार उपेंद्र दुबे से मुलाकात कर परिजनों के प्रति अपना शोक व्यक्त करते हुए उनसे बात की औऱ उनका हालचाल जाना साथ ही अस्पताल प्रबंधन को उच्च चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

हम आपको बता दें कि आज जब पत्रकार उपेंद्र दुबे अपने पारिवारिक पूजा में शामिल होने बम्हनी अपनी स्विफ्ट गाड़ी से परिवार समेत जा रहे थे तब उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उनकी माता, पत्नी और पुत्र का निधन हो गया और उन्हें इलाज के लिए लाइफलाइन अस्पताल ले आया गया है अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।सूरजपुर व अम्बिकापुर में शोक की लहरहोली की सुबह हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही सूरजपुर व अम्बिकापुर के पत्रकारों को हुई पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई सूरजपुर के सैकड़ों लोग दुर्घटना में घायल पत्रकार उपेंद्रदुबे की जानकारी लेने अंबिकापुर के लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचे वहीं अंबिकापुर पत्रकार भी अस्पताल में देर शाम तक खड़े रहे। वहीं भाजपा व कांग्रेस के नेताओं का भी अस्पताल में आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी बात की उपेंद्र दुबे सेघटना की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता अपने दल के साथ अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल दाखिल पत्रकार उपेंद्र दुबे की स्वास्थ्य की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टी एह सिंह देव की दुर्घटना में घायल उपेंद्र दूबे का मोबाइल से बात कराया। इस दौरान कांग्रेसी नेता दानिश रफीक भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में घायल पत्रकार की जानकारी लेते हुए दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed