BREAKING NEWS : DEO की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक सस्पेंड, विभाग में मचा हड़कंप
दलाल शिक्षक नंदकुमार साहू nandkumar sahu को सस्पेंड suspended कर दिया गया है.
बिलासपुर। दलाल शिक्षक नंदकुमार साहू nandkumar sahu को सस्पेंड suspended कर दिया गया है. इस दलाली में संलिप्त अफसरों में भी हड़कंप मच गया है. हालांकि इस मामले में संलिप्त अन्य बड़े अधिकारियों पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. खुलासे के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जांच के नाम पर अधिकारी अभी भी दोषियों को बचाने में जुटे हुए हैं.
मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. इस दलाली मामले में बड़े अधिकारियों पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर इन दलालों को गोपनीय दस्तावेज कौन उपलब्ध करा रहा था. यह इस मामले का सबसे बड़ा पहलू है, जिसका अभी खुलासा होना बाकी है.