पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में कोरोना की एंट्री, प्रोफ़ेसर, छात्र समेत चार लोग मिले पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना ने अब पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में भी दस्तक दे दी है. जिसमें विश्वविद्यालय के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से दो विद्यार्थी, एक प्रोफ़ेसर और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चार लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय की सभी प्रक्रियाएं ऑफ़लाइन मोड में संचालित की जा रही हैं।