Bilaspur: जिला कांग्रेस कमेटी सचिव के घर लूटपाट, दिन दहाड़े 8 से 10 की संख्या में घुसे डकैत, महिलाओं को बंधक बनाया और जमकर की लूटपाट
जिले बिलासपुर के मस्तूरी में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
बिलासपुर। जिले बिलासपुर के मस्तूरी में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. करीब 8 से 10 की संख्या में बदमाश दिन दहाड़े घुस गए और उन्होंने डकैती की घटना को अंजाम दिया. कांग्रेस नेता इस समय घर पर नहीं थे. तभी बदमाशों ने घर की महिलाओं को पहले बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की.
डकैती की घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और अधिकारियों की टीम पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.