December 25, 2024

सफाई कर्मचारियों की हाज़री देखने पहुंची निगम की टीम, ठेकेदारों पर 30 हज़ार जुर्माना

0

राजधानी रायपुर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निगम के आला अफसर लगातार सरप्राइज़ चेकिंग करते रहते है।

Nigam-Jurmana

रायपुर। राजधानी रायपुर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निगम के आला अफसर लगातार सरप्राइज़ चेकिंग करते रहते है। इस सरप्राइस चेकिंग में आज निगम दस्ते ने तीन वार्डों के सफाई ठेकेदार पर दस दस हज़ार यानी कुल तीस हज़ार रुपए का जुर्माना ठोका है।


गुरूवार को नगर निगम रायपुर की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने शहर के तीन वार्डों में सफाई व्यवस्था जांचने धावा बोला। इसमें उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नम्बर 41, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड नम्बर,43 और भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 का दौरा किया।

इन तीनों वार्डों में डॉ पाणिग्रही ने ठेका सफाई कामगारों के हाज़री रजिस्टर के साथ उनका मिलान किया, जिसके दर्ज़ संख्या से कम उपस्थिति मिली।
इस पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पाणीग्रही ने तीनों वार्डों क्रमांक 41, 43 एवं 67 के सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदारों पर 10-10 हजार रूपये कुल 30000 रूपये का जुर्माना किया है। इसके साथ ही उन्हें नोटिस देकर इस संबंध में जवाब तलब भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *