December 25, 2024

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया का सामने आया बड़ा बयान, पीसीसी चीफ के साथ बनाया रोडमैप

0

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस अपनी पैठ को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए अब नई रणनीति के तहत अभियान शुरु करने जा रही है।

Punia-18

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस अपनी पैठ को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए अब नई रणनीति के तहत अभियान शुरु करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य नेताओं के साथ इस विषय को लेकर गहन चर्चा कर ली है, जिस पर रोडमैप बना लिया गया है।

आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद पुनिया ने कहा कि देश में महंगाई जिस तेजी से पांव पसार रही है, उससे देश का हर परिवार हलाकान है। इसके पीछे वजह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि् केंद्र में बैठी मोदी सरकार है।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के जाने के बाद, जब से सत्ता की बागड़ोर भाजपा के हाथों में आई है, उसके बाद से देश में हालात बिगड़े हैं, जो बदस्तुर जारी है। राज्यसभा सांसद पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता की बागड़ोर संभालने के बाद नोटबंदी के रुप में देश को जो झटका दिया, उसके बाद जो नीतियां लागू हुईं हैं, देश की जनता को केवल हलाकान करने वाली हैं। पुनिया ने बताया कि प्रदेश में इन्हीं विषय को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *