Bhilai के कॉलेज में चाकूबाजी, सीनियर छात्र ने जूनियर को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी, लूटपाट की घटना आए दिन बढ़ रहे है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी, लूटपाट की घटना आए दिन बढ़ रहे है। अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम शहर में घुम रहे है। इसी बीच दर्ग के कॉलेज में चाकूबाजी की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। भिलाई के कल्याण कॉलेज में सीनियर छात्र ने जूनियर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 7 निवासी अमर मिश्रा अपने बड़े भाई के साथ कॉलेज पहुंचा था। इसी दौरान तृतीय वर्ष का छात्र प्रदीप सिंह पीछे से आया और अमर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद कॉलेज में अफरातफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद पुलिस के सामने ही एनसूआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बहरहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।