दबोचे गए शातिर गांजा तस्कर, कद्दू में 78 लाख का गांजा लेकर जा रहे थे, कोशिश रही नाकाम
महासमुंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है .
महासमुंद। महासमुंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है . बड़े शातिर तरीके से गांजा की तस्करी करते दो तस्कर को सिंघोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर बुलेरो वाहन में कद्दू के बीच में गांजा तस्करी कर रहे थे . पकड़ाए गए गंजे की कीमत 78 लाख के करीब की बताई जा रही है .
बता दें की महासमुंद जिले के सिघाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है . पुलिस ने ओडिसा से आ रहे बड़े गंजे के खेप को पकड़ा है. पुलिस ने दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर प्रसाद राजवाड़े और अरविन्द राजवाड़े अंबिकापुर जिले के रहने वाले है और एक बुलेरो वाहन में कद्दू के बीच में गांजे को छुपा के तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन क्विंटल 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. वही जप्त गांजे की कीमत 78 लाख बताई जा रहे है.