December 26, 2024

जनता कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रवक्ता इकबाल अहमद रिज़वी ने थामा कांग्रेस का हाथ

0

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रवक्ता इकबाल अहमद रिज़वी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है,

WhatsApp-Image-2021-11-16-at-2.13.07-PM

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रवक्ता इकबाल अहमद रिज़वी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया। एयरपोर्ट पर कई कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान JCCJ प्रवक्ता इकबाल अहमद रिज़वी ने कहा कि मातृ संस्था में लौटा हूंं।


बता दें कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के तेरहवीं में शामिल होने खैरागढ़ रवाना हुए हैं। इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे, रामगोपाल अग्रवाल और प्रदीप चौबे एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *