UP दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने केंद्र के मंत्रियों पर साधा निशाना, कहा- मंत्रियों का घमंड सातवें आसमान पर, मतलब जाने का समय नजदीक
यूपी (UP) दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र के मंत्रियों का घमंड सातवें आसमान पर हैं.
रायपुर। यूपी (UP) दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र के मंत्रियों का घमंड सातवें आसमान पर हैं. इसका मतलब उनके जाने के दिन नजदीक है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी दौरे में जा रहे हैं. लेकिन अपने दौरे से पहले सीएम केंद्र सरकार के मंत्रियों पर जमकर बरसे.
पेट्रोल और डीज़ल के एक्साइज ड्यूटी को लेकर कही ये बात
सीएम ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे हालिया उपचुनाव की तरह आये, तो पेट्रॉल और डीज़ल के दाम यूपीए के कार्यकाल के हो जाएंगे. (UP) भूपेश बघेल ने पेट्रॉल और डीज़ल पर से सेस हटाने की मांग की. पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी यूपीए सरकार की तरह 9 रुपये और 3 रुपये पर लाने की मांग की.
कुछ दिन पहले यूपी चुनाव को लेकर सीएम ने की थी प्रियंका से मुलाकात
बता दें कि (UP) कांग्रेस पार्टी ने उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का सीनियर प्रवेक्षक नियुक्त किया हैं. इसके बाद अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बैठक कर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की थी.
आईपी क्लब का लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निरस्त, देर रात तक परोसी जाती थी शराब, एसपी ने आबकारी विभाग को लिखा था पत्र, रद्द करने का नोटिस भी
आगामी चुनाव की रणनीति पर हुई थी चर्चा
दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई थी. उन्हें संगठन के साथ सहयोग बनाने का जिम्मा दिया गया है.