Big Breaking: नंदकुमार बघेल की तबियत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी
कोरिया प्रवास के दौरान नंदकुमार बघेल की तबियत अचानक बिगड़ गई.
रायपुर। कोरिया प्रवास के दौरान नंदकुमार बघेल की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें कोरिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने नंदकुमार बघेल कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कलेक्टर, एसपी समेत कई आलाअधिकारी मौके पर मौजूद थे. नंदकुमार बघेल को लेने हेलीकॉप्टर उड़ चुका है. पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कोरिया सीएमएचओ ने बताया कि कल रात कुछ खाने के बाद उन्हें उल्टी हुआ था. जिसके बाद तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके साथ ही उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है. फिलहाल वह अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज चल रहा है.