सांसद गोमती साय ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिजनों से की मुलाकात
रायगढ़ सांसद गोमती साय ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पैतृक स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात
छत्तीसगढ़। रायगढ़ सांसद गोमती साय ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पैतृक स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात (RAIGADH NEWS) की। उन्होंने कहा, “रायगढ़ का बेटा परिवार सहित हमले में शहीद हो गया। हमारे देश की सरकार इस परिवार के लिए जो उचित होना चाहिए वो करेगी, परिवार की पूरी मदद की जाएगी।” मणिपुर में शनिवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में आतंकियों ने 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी को निशाना बनाया।
उनके काफिले पर हमला किया गया। जिस समय ये हमला हुआ, उस वक्त कर्नल त्रिपाठी अपने परिवार के साथ लौट रहे थे। आतंकियों के इस हमले में कर्नल त्रिपाठी के अलावा उनकी पत्नी 36 वर्षीय पत्नी अनुजा और पांच वर्षीय बेटे अबीर की भी मौत हो गई। त्रिपाठी परिवार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (RAIGADH NEWS) का रहने वाला था। इस पूरे हमले में 7 लोगों की जान गई।